NationalPolitics

‘मोदी… के आगे बेबस हैं’: NEET PG परीक्षा स्थगित होने पर राहुल गांधी का करारा हमला, बोले- Modi सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए…

NEET PG: NEET-UG पेपर लीक के बाद अब NEET-PG की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इससे पहले हाल ही में UGC-NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी. लगातार पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, अब NEET PG भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है.

इसे भी पढ़ें- काम कराना है तो घूस लगेगी ? SDM समेत 4 लोग 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए रिश्वतखोरी का पूरा खेल…

आगे राहुल गांधी ने कहा, भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है. अब यह स्पष्ट है – हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं. नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है – हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा.

इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने पेपर लीक और पेपर रद्द होने को लेकर पोस्ट कर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है. लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, कैंपसों से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है.

हालत ये हो गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती. आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है. देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button