WEATHER UPDATE : बारिश का अलर्ट, प्रदेश के कई इलाकों में बरस सकते हैं बादल, मौसम विभाग ने जताई संभावना
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-65.jpg)
रायपुर. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सभी जिलों में बारिश हुई है. जिसके बाद आज भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग विभाग ने 29 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इससे आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-65-1024x576.jpg)
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 4 से 5 दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पहुंचने में हुई देरी के चलते छत्तीसगढ़ में अभी तक सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अब तक 95.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्यत: 160.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.
सरगुजा में सबसे कम बारिश
जानकारी के मुताबिक सरगुजा, जशपुर और गरियाबंद में सबसे कम बारिश हुई है. सरगुजा जिले में सामान्य से 77 प्रतिशत कम, जशपुर जिले में सामान्य से 74 प्रतिशत, गरियाबंद में सामान्य से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसी तरह रायपुर जिले में भी सामान्य से 13 प्रतिशत बारिश कम हुई है. अभी तक रायपुर जिले में 119 मिमी बारिश ही हुई है.