OnePlus Ace 3 Pro : बाजार में जल्द आ सकता है ये धांसू डिवाइस, मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-41.jpg)
OnePlus जल्द ही नया डिवाइस लॉन्च करने वाला है. कंपनी इसे OnePlus Ace 3 Pro के नाम से लॉन्च कर सकती है. चीन में जुलाई में ये लॉन्च हो सकता है. लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स के बारे में जानकारी लीक हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6,100mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है. अभी तक Samsung, Infinix, Motorola, Vivo जैसे ब्रांड्स के फोन में ही 6,000mAh या इससे ज्यादा की बैटरी देखने को मिली है. वनप्लस का यह पहला फोन होगा, जो इतनी बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में दस्तक देने वाला है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के मुकाबले 6,000mAh से ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-41-1024x576.jpg)
Ace 3 सीरीज में यह तीसरा एडिशन होने जा रहा है. इससे पहले कंपनी OnePlus Ace 3 Pro और OnePlus Ace 3V को लॉन्च कर चुकी है. OnePlus Ace 3 Pro कथित तौर पर सीरीज का सबसे खास स्मार्टफोन होने वाला है. Weibo पर जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने फोन की बैटरी और चार्जिंग क्षमता के बारे में नया खुलासा किया है. वहीं कीमत की बात करें तो इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
लीकर के मुताबिक फोन में 6100mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो अल्ट्रा हाई डेंसिटी से लैस होगी. इस बैटरी में Ningde Times टेक्नोलॉजी का उपयोग बताया गया है. जिसे CATL (कंटेम्पररी एम्परेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड) द्वारा मेनुफैक्चरर किया जाएगा. अफवाह है कि फोन में Dayu है और यह 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगी.
डिवाइस में Ace 3 Pro में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78 इंच BOE 8T LTPO डिस्प्ले मिल सकता है. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. जो 16GB तक रैम और 1 TB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्क्रीन 1220p की हो सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो Ace 3 Pro का मेन कैमरा 50 MP का होगा और यह Sony के IMX890 सेंसर का उपयोग करेगा, इसके साथ में 8 MP का अल्ट्रावाइड और 2 MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.