Technology

Nothing CMF Phone 1: 8 जुलाई को मार्केट में आने वाला है ये धांसू फोन, जानिए इसकी खासियत

8 जुलाई को Nothing का CMF सब ब्रांड अपने लेटेस्ट Phone 1 (Nothing CMF Phone 1) को लॉन्च करने जा रहा है. इसके अलावा कंपनी CMF बड्स प्रो 2 और CMF वॉच प्रो 2 को भी पेश करेगी. CMF का फोन 1 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

ये सेट नए MediaTek Dimensity 7300 5G SoC द्वारा संचालित होगा. यह TMSC की 4nm प्रोसेसर पर काम करता है. सीएमएफ का कहना है कि Dimensity 7300 5G चिपसेट Phone 1 को इस सेगमेंट में सबसे फास्ट और पावरफुल स्मार्टफोन में से एक बनाता है. वहीं फोन में 6.67 इंच के डिस्प्ले मिल सकती हैं, जिसे हाई रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ जोड़ा जाएगा.

जानकारी के मुताबिक फोन की स्क्रीन बिना किसी लाइट ब्लीडिंग के डार्क ब्लैक कलर की दिख रही हैं. आपको बता दें, ऐसा एमोलेड डिस्प्ले की पिक्सल को बार-बार बंद करने ती एलिबिटी के कारण होता है. वहीं CMF Phone 1 में 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button