National

अब तक कहां थे ज्ञानी बाबा ! ‘नदी की कमी से धराशायी हुआ पुल’, अफसर का बेतुका बयान जानकर चकरा जाएगा सिर…

Bridge Over Bakra River Collapsed: बिहार के अररिया के सिकटी में बकरा नदी (Bakra river) पर बना पुल गिर गया. सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण किया गया था. बता दें कि यह पुल जब बना तो पहली बार नदी का किनारा बाढ़ के कारण दूर हो गया. इसके बाद 12 करोड़ की लागत से नदी को किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआ. जो अचानक ध्वस्त हो गया. अब एक अधिकारी ने पुल गिरने की जो वजह बताई हैरान कर देने वाली है.

बता दें कि पुल गिरने का जो वीडियो सामने आया है. उसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल पुल के निर्माण में हुआ है. इस कारण पूरा का पूरा पुल भरभारकर मंगलवार को गिर गया. लेकिन, विभागीय अभियंता ने इस बारे में कुछ भी न कहकर उल्टे नदी को हादसे के लिए दोषी ठहरा रहा हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘देख रहा है विनोद’… बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की महिला बाल विकास मंत्री ! VIDEO देख पकड़ लेंगे माथा…

स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि निर्माण में घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह पहली बार नहीं है कि बिहार में इस तरह की घटना घटी है. साल 2022 में बिहार के बेगूसराय में एक नवनिर्मित पुल उद्घाटन से पहले ही ढह गया था. 206 मीटर लंबे गंडक नदी पुल को बनाने में 12 करोड़ रुपये लगे थे.

इसे भी पढ़ें- पिता नहीं पापी है ये ! मामूली सी बात पर बाप ने 2 साल की बच्ची को नहर में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल…

पुल मुख्यमंत्री की नाबार्ड योजना के तहत बनाया गया था, लेकिन पहुंच पथ की कमी के कारण इसका उद्घाटन नहीं किया गया था. पुल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ और 2017 में पूरा हो गया. हालांकि, पहुंच मार्ग की कमी के कारण पुल पर यातायात शुरू नहीं हो सका. साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अहोक गंडक घाट की ओर से आकृति टोला चौकी और बिशनपुर के बीच पुल का निर्माण कराया गया था.

Show More

Related Articles

Back to top button