Chhattisgarh

बस्तर बंद : नक्सलियों के बंद का दिखा छिटपुट असर, एक दो जगह छोड़कर रोज की तरह खुले बाजार

बस्तर. 16 अप्रैल को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था. जिसे लेकर 20 अप्रैल को एक प्रेस नोट जारी कर नक्सिलयों ने आज बस्तर बंद का आह्वान किया था. माओवादियों ने नारायणपुर, कांकेर और मोहला मानपुर बंद रखने का आह्वान किया था. कल लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव होना है. लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले नक्सलियों के इस बंद का कुछ खास असर नहीं दिख रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पखांजूर बांदे से भानुप्रतापपुर तक आवागमन बंद है. इस मार्ग पर यात्री वाहन नहीं चल रहे हैं. हालांकि, वाहनों को चुनाव आयोग द्वारा अधिग्रहित करने के बाद पिछले दो दिनों से यात्री वाहनों की सड़क पर कमी थी पर आज पूरी तरह से यात्री वाहनों का चलना बंद है. दुर्गुकोंदल, बड़गांव जैसे क्षेत्र में बाजार अभी तक नहीं खुले हैं. इस क्षेत्र में संचालित होने वाली लौह अयस्क की खदानें में भी कार्य बंद कर दिया गया है. इ

दूसरी तरफ भानुप्रतापपुर का बाजार खुला हुआ है. आवागमन रोज की तरह सामान्य है. अंतागढ़ में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं और सभी थाना चौकी को अलर्ट किया गया है. यहां भी बंद का असर देखने को नहीं मिला है.

बता दें कि कांकेर के छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के माड़ इलाके में बीते 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 18 नक्सली मारे गए थे. बाद में ये संख्या बढ़कर 29 हो गई थी. पुलिस ने मौके पर नक्सलियों से 7 एके-47, 3 LMG और इंसांस रायफल बरामद किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button