Chhattisgarh
बस्तर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घर से बाहर भागे लोग

जगदलपुर. बुधवार रात जगदलपुर में भूंकप के झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में हड़बड़ी मच गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. ये झटके शहर के कई जगहों पर महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 2.6 रिक्टर स्केल थी.

रात करीब 8 बजे लोगों ने कंपन महसूस की. इस बीच एक घर के सामने खड़ी कार भी जमीन में धंस गई. भूकंप के झटके शहर के आमागुड़ा, पथरागुड़ा, कुम्हारपारा, आड़ावाल, करकापाल, सेमरा में महसूस किए गए. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं आई है.