Mother killed 3 Children: एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला. जबकि, किसी तरह बड़े बच्चे की जान बच गई. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच तफ्तीश से कर रही है.
बता दें कि पूरा मामला यूपी के औरैया जिले से फफूंद थाना क्षेत्र के कीशमपुर घाट का है. जहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को नदी के पानी में डुबोकर मार डाला. किसी तरह एक बच्चा बचने में कामयाब हो गया, नहीं तो उसकी भी जान चली जाती. घटनास्थल पहुंचे कुछ लोगों ने जब मासूमों के शवों को पानी में उतराता देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
सूचना पाकर सीओ और पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल, हत्यारोपी मां प्रियंका को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पता चला है कि प्रियंका के पति की मौत डेढ़ साल पहले हो चुकी है. अभी वह अपने चचेरे देवर के साथ रह रही है.
घटना से पहले आज सुबह उसकी घर में कहासुनी हुई थी. जिसके बाद वह चार बच्चों को लेकर नदी किनारे पहुंच गई और उनमें से तीन को पानी में डुबो-डुबोकर मार डाला. बड़ा बेटा बच निकलने में कामयाब हो गया. शुरुआती तौर पर घरवालों से झगड़े के बाद गुस्से में बच्चों की हत्या करने की बात सामने आ रही है.