Technology

माइक्रोसॉफ्ट का AI फीचर वाला PC, जानिए क्या है इसकी खासियत

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज PC की एक नई कैटेगरी Copilot+ लॉन्च किया है. इसे AI टास्क को हैंडल करने के लिए तैयार किया गया है. इसके लिए कम्प्यूटर में अलग से NPU दिया गया है. माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने Copilot+ PC को इंट्रोड्यूस किया.

कोपायलट+ पीसी में कई सारे एआई फीचर दिए गए हैं. Recall इन्हीं में से एक है. यह यूजर्स को नैचुरल लैंग्वेज प्रॉम्प्ट में फाइल और डेटा सर्च करने की सुविधा देगा. इसके अलावा पीसी में माइक्रोसॉफ्ट के एआई असिस्टेंट कोपायलट का अपग्रेडेड वर्जन भी दिया गया है, जो OpenAI के GPT-4o मॉडल को सपोर्ट करेगा.

इसमें 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ डेडिकेटेड NPU का इस्तेमाल किया है. कोपायलट+ पीसी के लिए कंपनी ने Arm-based चिप्स के लिए विंडोज 11 को फिर से तैयार किया है. साथ ही कंपनी ने एक Prism नाम का एम्यूलेटर भी डेवेलप किया है. कंपनी का दावा है कि कोपायलट+ पीसी का परफॉर्मेंस और इनकी बैटरी लाइफ जबरदस्त है. कंपनी का कहना है कि ये पीसी M3 प्रोसेसर वाले ऐपल के मैकबुक एयर (15 इंच) से 58% फास्ट हैं. साथ ही ये सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग और 22 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक ऑफर करते हैं.

एडवांस फीचर वाले इस लैपटॉप 999 डॉलर शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी. बता दें कि फिलहाल 999 डॉलर की वैल्यू भारतीय करेंसी में 83,300 रुपये के बराबर है. यानी Copilot+ फीचर वाला लैपटॉप 1 लाख रुपये तक आएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button