WEATHER UPDATE : उमस से मिलेगी राहत, फिर एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-98.jpg)
रायपुर. दो-तीन दिन से उमस भरी गर्मी के बाद प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश बारिश संभावना है. कुछ जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. बता दें, कि राज्य में मानसून के आने के बाद भी लगातार 3 दिन तक बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी का महौल था. मौसम वैज्ञानिकों ने 26 जून से मानसूनी गतिविधियाँ बढ़ने की संभावना जताई थी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-98-1024x576.jpg)
मौसम विभाग ने रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश अलर्ट जारी किया है. रायपुर के गरियाबंद जिले के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं बस्तर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
बुधवार देर रात हुई बारिश
बता दें कि बुधवार देर रात कई जगह पर बारिश हुई. गर्मी और उमस की बेचैनी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश में बारिश संभावना जताई है. बुधवार को राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. जिससे तापमान 37 डिग्री से 26 डिग्री पर आ गिरा.