आफत की ‘बरसात’: भारी बारिश की वजह से पहाड़ में Landslide, मलबे में फंसे कई वाहन, फिर ऐसे बची लोगों की जिंदगी…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T144649.943.jpg)
Landslide in mountains: देश में मानसून के आते ही पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. बारिश की वजह से कई दफा जिंदगी आफत में भी पड़ जाती है. वहीं कई बार भूस्खलन होने से लोग फंस जाते हैं. ऐसी ही एक घटना हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आई है. यहां कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के मलबे में कई वाहन फंस गए. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें- कितनी निर्दयी मां है ये ! 3 मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मां मे ली जान, जानिए आखिर क्यों ली जिगर के टुकड़ों की जान…
बता दें कि बारिश के बीच कई वाहन पहाड़ों के पास से होकर गुजर रहे थे, तभी पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर खिसके और सड़क से गुजर रहे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. पहाड़ों से गिरे मलबे में 3 से 4 वाहन फंस गए. किसी तरह वाहन में मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाई.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T144649.943-1-1024x576.jpg)
घटना स्थल में मची चीख-पुकार के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने लोगों की जान बचाई. साथ ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी देने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. भूस्खलन होने के बाद सड़क में यातायात को रोक दिया गया है.