Crime

प्यार का खौफनाक अंतः पति को छोड़ 2 बच्चों की मां ने प्रेमी से की शादी, फिर आशिक ने ही मोहब्बत का घोटा गला…

CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 बच्चों की मां इश्क लड़ा बैठी और उसे प्यार की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. उसकी जान किसी और ने नहीं, बल्कि उसके आशिक ने ही ली. हत्या के बाद इलाके में हड़कपं मच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कातिल आशिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर पद की लड़ाईः NDA और INDIA ब्लॉक ने उतारे अपने उम्मीदवार, चुनाव के बाद होगा फैसला

बता दें कि पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना का है. यहां पाटलिपुत्र थाना इलाके के राजापुर मैनपुरा गांव के रहने वाले अनुज कुमार की पत्नी किरण कुमारी उर्फ खुशबू कुमारी गांव के ही रहने वाले कुलदीप सिंह से प्यार कर बैठी. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि किरण कुमारी अपने दो बच्चों के साथ अपने पहले पते अनुज कुमार को छोड़ घर से भागकर तीन दिन पहले अपने प्रेमी कुलदीप सिंह से शादी कर ली थी. दोनों शादी करने के बाद पटना के राम कृष्ण नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे लेकिन कुलदीप सिंह ने अपनी प्रेमका किरण कुमारी को धोखा दिया और शादी करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

किरण कुमारी की डेड बॉडी को 24 जून (सोमवार) को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. वहीं किरण कुमारी की हत्या करने में शामिल आरोपी प्रेमी कुलदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुलदीप ने प्रेमिका किरण कुमारी की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button