Lok Sabha Third Phase Voting : प्रदेश की 7 सीटों के लिए मतदान जारी, कई जगह EVM खराब, वोटिंग हुई प्रभावित

Lok Sabha Third Phase Voting. देश की 93 सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह से ही लोग वोट डालने मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच कई जगह से ईवीएम (EVM) खराब होने की खबर आ रही है. तो कहीं पर मतदान प्रभावित होने की खबर आ रही है.

प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो जगह ईवीएम (EVM) खराब होने की जानकारी है. वहीं भिलाई में भी तीन पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने से करीब आधे घंटे तक वोटिंग प्रभावित हुई. आज छत्तीसगढ़ के अंतिम चरण के चुनाव में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा लोकसभा में वोट डाले जा रहे हैं.
तीसरे चरण में प्रदेश कांग्रेस-बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के कुल 168 प्रत्याशी का भाग्य आज तय हो रहा है. 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता इनमें से अपना सांसद चुनेंगे. तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.