Lok Sabha Third Phase Voting : तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, प्रदेश की 7 सीटों के लिए अपना सांसद चुनेंगे मतदाता

Lok Sabha Third Phase Voting. देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. इसी में प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग शुरु हो गई है. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा सीट शामिल है. 7 लोकसभा सीट के 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

पिछले चरण की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं आज राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की व्यवस्था की गई है. वहीं गर्मी को देखते हुए इस बार कूलर लगाए गए हैं. मतदान केंद्रों में पंडाल तैयार किए गए हैं. साथ ही पेयजल, नींबू पानी और ORS घोल की व्यवस्था की गई है. मेडिकल कीट के साथ मितानिनें भी केंद्रों में मौजूद रहेंगी.
मतदाताओं की संख्या-
- मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285.
- 11 लाख 87 हजार 470 नए मतदाता.
- पुरुष मतदाता 69 लाख 33 हजार 121.
- महिला मतदाता 69 लाख 67 हजार 544.
- तृतीय लिंग मतदाता 620.
- फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है.
मतदान केंद्रों की जानकारी-
- 77592 मतदान कर्मी की नियुक्ति.
- कुल 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं.
- 306 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जो कि 235 युवाओं द्वारा संचालित होंगे.