NationalPolitics

बड़ी खबर : पांच महीने बाद जेल से बाहर आएंगे हेमंत सोरेन, झारखंड हाईकोर्ट ने दी जमानत

झारखंड. जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अदालत ने बड़ी राहत दी है. झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जनानत दे दी है. करीब पांच महीने बाद वे जेल से बाहर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सोरेन ने 27 मई को झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. जिस पर झारखंड हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 13 जून को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि जमीन घोटाला मामले में सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन पर 8.42 एकड़ जमीन घोटाला का आरोप है. उन्हें गिरफ्तार कर रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद किया गया था.

मालूम हो कि साल के अंत में नवंबर-दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले सोरेन को जमानत मिलना पार्टी के लिए अच्छी खबर है. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button