ये चैंपियन टीम है… 17 साल बाद टी-20 विश्वकप जीता भारत, अफ्रीका को 7 रन से रौंदकर जीती ट्रॉफी…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-30T000135.781.jpg)
IND vs SA T-20 World Cup Final: 17 साल ट्रॉफी का वो इंतजार अब खत्म हो चुका है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से रौंदकर चौथी बार आईसीसी विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं 2007 के बाद दूसरी बार भारत टी-20 विश्व चैंपियन बना है.
बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था. अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-30T000135.781-1-1024x576.jpg)
फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की.
इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत नाजुक थी. लेकिन क्विंटन डिकॉक (39) और ट्रिस्टन स्टब्स (31) की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया बैकफुट पर आई. लेकिन एक छोर पर हेनरिक क्लासेन ने अपनी बैटिंग से मुकाबले को एक तरफा बना दिया. क्लासेन ने ताबड़तोड़ 27 गेंद में 5 छक्कों और 2 चौकों की बदौलत 52 रन की पारी को अंजाम दिया. लेकिन भारत के शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह, अर्शदीप और पांड्या ने टीम की शानदार वापसी करवाई. इस मुकाबले में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की झोली में खिताबी जीत डाल दी.