IND vs SA T20 World Cup Final: खिताबी जंग में भारत और अफ्रीका आमने-सामने, जानिए रोचक रिकार्ड और Head to Head आंकड़ें…
IND vs SA T20 World Cup Final: टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमें खिताबी जंग में एक-दूसरे के सामने होंगी. एक तरफ साउथ अफ्रीका टीम है, जिसे अपने पहले आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया है, जिसे 13 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने का मौका है.
पहली बार फाइनल खेलेगी अफ्रीका
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने है. खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. अफ्रीकी टीम 50 ओवरों का वर्ल्ड कप हो या टी20 विश्व कप, वह सेमीफाइनल (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015 और 2023) से आगे नहीं बढ़ पाई थी. अब 32 साल बाद सेमीफाइनल की दहलीज लांघकर साउथ अफ्रीका फाइनल खेलेगी.
हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया भारी साबित हुई है. इंडिया ने 26 में से 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. 1 मैच बेनतीजा रहा है. वहीं टी-20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच 6 बार भिड़ंत हुई है. जहां 4 मुकाबला टीम इंडिया और 2 मैच साउथ अफ्रीका जीती है.
संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.