Sports

GT vs CSK IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी भिड़ंत, जानिए Head to Head आंकड़ें में कौन किस पर भारी

GT vs CSK IPL 2024: आईपीएल का 59वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) दोनों के लिए काफी अहम मुकाबला होने वाला है. गुजरात के नजरिए से देखें तो अगर आज का मुकाबला हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं सीएसके टॉप-4 में बने रहने के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी. प्वाइंट टेबल पर सीएसके की टीम चौथे पायदान पर है. वहीं गुजरात 10वें पोजिशन पर है.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां स्पिनरों को खासी मदद देखने को मिलती है. यहां टॉस जीतकर टीमें चेज करना पसंद करती है. चेज करने वाली टीम के जीतने का ज्यादा चांस होते हैं.

हेड टू हेड भिड़ंत

आईपीएल इतिहास में सीएसके और गुजरात के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं. जहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. गुजरात ने 6 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं सीएसके ने भी 3 मैच में जीत दर्ज की है. ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

दोनों टीमों की संभावित-11

गुजरातः रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.

Show More

Related Articles

Back to top button