NationalPolitics

BIG BREAKING: Arvind Kejriwal को ‘सुप्रीम राहत’, जेल से आएंगे बाहर, जानिए कब तक के लिए मुख्यमंत्री को मिली अंतरिम जमानत

Arvind Kejriwal: चुनावी माहौल के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है. ऐसे में कानूनी औपचारिकता पूरी होते ही केजरीवाल शुक्रवार शाम या शनिवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर ईडी ने शराब घोटाले के मामले को लेकर शिकंजा कसा था. ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद केजरीवाल की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होने के बाद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत कोर्ट ने दे दिया है. हालांकि 2 जून को उनको सरेंडर करना होगा.

वहीं ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया था. ईडी केजरीवाल को ही शराब घोटाले का मुख्य किरदार बता रही थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की एक न सुनी और अरविंद केजरीवाल को लगभग 2 महीने बाद जेल से बाहर लाने का आर्डर दे दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button