CrimeNational

‘तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी है, दूसरा बच्चा पैदा कर लेना’… पति ने पत्नी से कही ये बात, जानिए कत्ल की पूरी कहानी

CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपने 2 साल के मासूम बच्चे को दर्दनाक मौत दी है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि महिला के पति ने कहा था कि बेटे की हत्या कर उसे फेंक दिया है. पुलिस ने कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- जन्मदाता को ‘जीवनदान’: पिता की जान बचाने लीवर देगी 17 साल की बेटी, कोर्ट से मिली मंजूरी…

बचा दें कि पूरा मामला बिहार के पटना शहर का है. इस मामले में पुलिस ने बच्चे की मां के बयान पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे की मां नाजिया खातून ने बताया कि उसके पति ने 2 साल के मासूम बेटे जीशान की हत्या की है. खातून पटना के मसौढी थाना क्षेत्र के रहमतगंज मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहती है. उसका घर पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भखरा गांव में है. उसका पति मोहम्मद गुलजार घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है.

वहीं हत्या से तीन दिन पहले वह अपने पति के साथ अपने बेटे को डॉक्टर से दिखाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी. इसी दौरान अस्पताल से ही उसका पति अपने बेटे को लेकर कहीं चला गया, जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला. जब 25 जून की रात उसका पति घर आया तो उसने कहा कि तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी है. दूसरा बच्चा पैदा कर लेना. इसके बाद महिला अपने बच्चे की तलाश करने लगी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला और ना ही आरोपी पिता कुछ बता रहा था.

अगले दिन बुधवार की सुबह किसी ने बताया कि बच्चे का शव डाक बंगला परिसर के भूखंड से बरामद किया गया. जैसे ही नाजिया को यह पता चला तो वो वहां फौरन पहुंची और उसने देखा कि वो उसका जीशान है. इसके बाद वो अपने बेटे से लिपटकर रोने लगी.

Show More

Related Articles

Back to top button