पति, पत्नी और खूनी खेलः चरित्रशंका में बीवी के सिर को पत्थर से कुचला, इस बात को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद…

बलौदाबाजार. जिले से हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने चरित्र शंका में युवक को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पुलिस कत्ल के चंद घंटों बाद ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि बीती रात पति-पत्नी के बीच चरित्र शंका और बेटी को संभालने को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर आंगन में रखे पत्थर से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. पति ने पत्थर को पत्नी के सिर पर पटककर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश को घर के बाहर नाली में फेंककर फरार हो गया था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, कातिल नशे का आदी बताया जा रहा है. वह पहले भी नशीली टैबलेट बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.