Chhattisgarh
CG में ‘मौत का GYM’: जिम जाने वाले सावधान ! ट्रेडमिल में दौड़ रहे लड़के की चली गई जान, देखें VIDEO…

रायपुर. अक्सर जिम (GYM) में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से होने वाली मौत की घटनाएं सुनने और देखने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से भी सामने आय़ा है. जहां एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि राजधानी के भनपुरी स्थित स्पेस जिम में एक लड़का वर्कआउट करने पहुंचा था. जहां वह ट्रेड मिल पर रनिंग कर रहा था. इस दौरान युवक अचानक थड़ाम से जमीन पर गिर गया. घटना के बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 17 वर्षीय सत्यम रंगडाले के रूप में हुई है. पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.