CG BREAKING : DGR और CRPF ने 16 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों कि खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. बीते करीब 4 महीनो में जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों की मारा है. वहीं कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है. बीते दिनों भी जवानों ने माओवादियों को मार गिराया है. इसी कड़ी में डीजीआर (DGR) और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को 16 नक्सलियों को गिरफ्तार (16 Naxalites arrested) किया है.

इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : बाज नहीं आ रहा लाल आतंक, बीजापुर में फिर हुई मुठभेड़, जवानों ने दो नक्सलियों को किया ढेर
इससे पहले 29 मई को मद्देड़ थाना क्षेत्र के बद्देपारा में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक जितने भी नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं वो सभी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर कई वारदातों को अंजाम दो चुके हैं. दरअसल, बीजापुर कोटाबलिया थाना क्षेत्र में डीजीआर (DGR) और सीआरपीएफ (CRPF) ने संयुक्त अभियान चलाया था. इसी बीच टीम ने 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. वहीं पांच नक्सलियों को असुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : CG में ‘गुंडाराज’: दिनदहाड़े 14 लाख रुपए से भरा बैग लूट ले गए 3 लुटेरे, जानिए शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम…
मद्देड़ थाना क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़
बता दें गुरुवार को बीजापुर के ही मद्देड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के नक्सली शामिल थे. मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से दो वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया था. साथ ही हथियार भी जब्त किए थे.