National

सोने की तस्करी : एयर होस्टेस ने पुरुष लिंग का आकार बनाकर प्राइवेट पार्ट में छिपाया सोना, सुरक्षा अधिकारी भी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

सोने की तस्करी को लेकर आपने कई तरीके सुने और पढ़े होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिससे आप हैरान रह जाएंगे. सोने की तस्करी का ये तरीक आपने शायद कभी नहीं सुना होगा. क्योंकि अब तक आप कपड़ों में, बक्से में, बैसाखी के अंदर तो कभी जूतों के अंदर और ना जाने क्या क्या तरीके सोने की तस्करी के सुन चुके हैं. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे आपने कभी नहीं सोचा होगा.

इसे भी पढ़ें : Prajwal Revanna Porn video case : भारत में लैंड होते ही लॉकअप में पहुंचा प्रज्वल रेवन्ना, SIT ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

दरअसल, एक एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एयर होस्टेस (Cabin Crew) सोने की तस्करी करते पकड़ी गई है. जो करीब 2280 किलोमीटर की दूर मस्कट से सोना छिपाकर ला रही थी. खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई कुन्नूर की टीम ने कुन्नूर एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस को गिरफ्तार कर उससे करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें : ‘Bed Performance’ के आधार पर शिक्षकों को मिली सैलरी : जिसकी जैसी पफॉर्मेंस उसको वैसा वेतन, शिक्षा विभाग का पत्र वायरल

प्राइवेट पार्ट में डाल रखा था सोना

जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून बताया जा रहा है. जो कि कोलकाता की रहने वाली है. सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है. अबकी बार एयर होस्टेस ये सोना अपने प्राइवेट पार्ट (private part) में छिपाकर ला रही थी. सोने को जिस आकार में बनाकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था उससे एयरपोर्ट की सुरक्ष अधिकारी भी हैरान थी. खुलासा हुआ कि सोने को एक शेप दे दिया गया था. एयर होस्टेस ने पुरुष गुप्तांग की शक्ल में सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में डाल रखा था.

इसे भी पढ़ें : CG CRIME : पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार, 75 साल के पति ने जबरदस्ती की तो मारा थप्पड़, गुस्साए शख्स ने दे दी मौत की सजा

मिलता था कमीशन

एयर होस्टेस ने पूछताछ में उसने बताया कि उसे हर बार सफलतापूर्वक सोने की तस्करी करने के बाद कमीशन दिया जाता था. फिलहाल एयरहोस्टेस को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button