NationalPolitics

तो राहुल गांधी नहीं पीएम का चेहरा ? खड़गे का दावा, इंडी गठबंधन को मिल रही 275 से ज्यादा सीटें, बताया कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री

Indi Alliance PM Face : देश में 1 जून को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के सातवे और आखरी चरण का मतदान होना है. जिसके बाद 4 जून को परिणाम (Lok Sabha Election Result 2024) आएगा. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बहुमत के साथ इंडी गठबंधन (indi alliance, INDIA) की सरकार बनने का दावा किया है. इतना ही नहीं खड़गे ने इंडी गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें : BJP और NDA के लिए बुरी खबर ! 400 पार तो दूर, आसपास भी नहीं दिख रहा एनडीए, इंडी गठबंधन को उम्मीद से ज्यादा सीटें, देखिए क्या कह रहा सट्टा बाजार का अनुमान

खड़गे ने दावा किया है कि इस बार हम सरकार बनाने जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन को 275 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. पीएम पद के नाम को लेकर खड़गे ने कहा कि चुनाव के बाद गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों की बैठक होगी. जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए नाम पर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें : ‘द्वेषपूर्ण भावना से भरा हुआ मोदी का भाषण’ : पीएम पद की गरिमा को कम करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

ये हो सकते हैं पीएम का चेहरा

खड़गे ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं की सहमती के बाद ही पीएम का नाम फाइनल होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए किसी एक नाम पार चर्चा नहीं है. इंडिया गठबंधन की तरह से कोई भी पीएम पद का चेहरा हो सकता है. बैठक में जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा वही देश का प्रधानमंत्री बनेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button