Chhattisgarh

शराब घोटाले मामले में आरोपियों की पेशी, अनवर ढेबर समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा

रायपुर. शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी को आज कोर्ट में पेश किया गया. आज इन चारों की 14 दिन की रिमांड खत्म हुई थी. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिर से इन चारों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

करोड़ों रुपये के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार दिया था. ईडी ने मई में अनवर ढेबर को अरेस्ट किया था. ईडी ने कहा था कि 2019 से 2022 तक अनवर ढेबर ने 2000 करोड़ की अवैध धन शराब के जरिए मोटी रकम कमाई थी, जिसे दुबई में अपने साथी विकास अग्रवाल के जरिए खपाया था. शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में कुल 180 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है. वहीं इस मामले में कार्रवाई लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें : बुरे फंसे… अनवर ढेबर, उसके बेटे शोएब और वकील समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR, शिकायतकर्ता में ढेबर का मैनेजर भी शामिल

बता दें कि बुधवार को ही अनवर ढेबर और उसके बेटे शोएब ढेबर, एक अज्ञात वकील समेत 5 लोगों के खिलाफ अन्य मामलों को लेकर रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुरानी बस्ती थाना में अनवर ढेबर और उसके कुछ साथियों के खिलाफ चोरी समेत कई अन्य धाराओं के तहत शिकायत की गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button