बुरे फंसे… अनवर ढेबर, उसके बेटे शोएब और वकील समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR, शिकायतकर्ता में ढेबर का मैनेजर भी शामिल

रायपुर. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर और उसके बेटे शोएब ढेबर, एक अज्ञात वकील समेत 5 लोगों के खिलाफ अन्य मामलो को लेकर रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुरानी बस्ती थाना में अनवर ढेबर और उसके कुछ साथियों के खिलाफ चोरी समेत कई अन्य धाराओं के तहत शिकायत की गई है.

इधर सिविल लाइन थाना में अनवर और शोएब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें पुरानी बस्ती थाना में शराब कारोबारी अनवर ढेबर उसके साथी पापा भाई, सोहेल खान समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है. ये FIR अनवर ढेबर के ही कारोबार में पदस्थ मैनेजर इमरान ने कराई है.
मैनेजर ने लगाया चोरी और मारपीट का आरोप
बताया जा रहा है कि इमरान ने आरोप लगाया है कि अनवर ढेबर और उसके रकुछ लोगों ने उसके फ्लैट में घुसकर 20 हजार रुपये, महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत सोने-चांदी के जेवरातों चोरी किए हैं. इसके अलावा घर में तोड़फोड़ की गई है. इधर सिविल लाइन थाना में अनवर ढेबर, शोएब ढेबर और अज्ञात वकील के खिलाफ एफआईआर की गई है. जिसमें तीनों ही आरोपियों के खिलाफ सरकारी गवाह का पीछा कर जान से मारने की धमकी, मारपीट समेत अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है.
शोएब पर छेड़छाड़ का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शोएब और अज्ञात वकील ने शराब घोटाले में EOW के सरकारी गवाह के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है. इसके साथ ही लाखों रुपए की अवैध वसूली की गई है. जिसके बाद आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 506, 341, 384 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. वहीं शोएब के खिलाफ एक और शिकायत की गई है. जिसमें किसी लड़की का पीछा कर छेड़छाड़ का आरोप है.