Sony Ult Power Sound : न्यू रेंज का धांसू हेडफोन और स्पीकर लॉन्च, म्युजिक लवर्स के लिए होगा काफी यूजफुल, बेस भी तगड़ा, जानिए कितनी है कीमत

Sony ने न्यू रेंज के हेडफोन और स्पीकर्स लॉन्य किया है. जिसका नाम Ult Power Sound है. इसमें तीन ब्लूटूथ इनेबल स्पीकर्स और वायरलेस हेडफोन है. कंपनी का दावा है कि इसमें Powerful Deep Bass है.

सोनी ने ये सीरीज जर्मनी के अवॉर्ड विनिंग Peso Pluma सिंगर के साथ तैयार की है. इसमें Ult Tower 10, Ult Field 7, Ult Field 1 और Ult Wear जैसे प्रोडक्ट के नाम शामिल हैं. लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट में Ult नाम का बटन दिया है. यह सिंगल क्लिक में बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देता है.
इसे भी पढ़ें : ‘Bed Performance’ के आधार पर शिक्षकों को मिली सैलरी : जिसकी जैसी पफॉर्मेंस उसको वैसा वेतन, शिक्षा विभाग का पत्र वायरल
इसमें 1 एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है. जो कि 12 घंटे की बैटरी लाइफ देता है और IP67 जल और धूल प्रतिरोध के साथ आता है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में इको कैंसिलिंग तकनीक के साथ एक बिल्ट इन माइक्रोफ़ोन शामिल है. ULT फील्ड 1 की कीमत 10,990 रुपये है. इसमें काले, ऑफ-व्हाइट, फ़ॉरेस्ट ग्रे और नारंगी रंगों के कलर ऑप्शन है.
Ult Wear
ये बेस पसंद करने वालों के लिए बढ़िया ऑप्शन है. पर्सनलाइज्ड ईक्यू, 260 रियलिटी ऑडियो और नॉइज कैंसलेशन के सपोर्ट के साथ मिल रहे हैं. इसकी कीमत की बात करें तो ये 16,990 रुपये है.
इसे भी पढ़ें : Foldable या flip phone लेने जा रहे हैं तो रुक जाइए, मार्केट में जल्द आने वाला है धांसू सेट, जानिए इसके दमदार फीचर्स
Ult Field 7
सोनी यूएलटी फील्ड 1 एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जो 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. IP67 पानी और डस्ट रेसिस्टेंसी ऑफर करता है. इसकी कीमत 10,990 रुपये है.
Ult Tower 10
ये स्पीकर एक पार्टी स्पीकर है जो यूएलटी पावर साउंड के साथ आते है. ये टेक्नोलॉजी एक्सेप्शनल बास के लिए लो-एंड फ्रिक्वेंसी को बढ़ाती है. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 89,990 रुपये है.