NationalPolitics

Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बड़ा दांव, इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर सबको चौंकाया

Congress Candidate List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दिया है. इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों का नाम है. जारी लिस्ट में बिहार की पांच सीट और पंजाब की 2 सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का नाम ऐलान करके अपने पत्ते खोल दिए हैं.

कांग्रेस ने बिहार के पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सन्नी हजारी, सासाराम से मनोज कुमार, होशियारपुर से यामिनी गोमर, फरीदकोट से अमरजीत कौर सहोके को टिकट दिया है.

इतना ही नहीं कांग्रेस ने भाजपा के बागी नेता पर भी दांव चला है. कांग्रेस ने बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से सांसद अजय निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. अजय निषाद 2014 और 2019 मेें 2 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार भाजपा ने उनकी टिकट काट दी थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ दिया था.

Show More

Related Articles

Back to top button