National
HANUMAN JAYANTI : देशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव की धूम, आज होगी श्रीराम भक्त की विशेष पूजा

आज प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को महाबली हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार हनुमान जी की कृपा से हर काम पूरे होते हैं. किसी चीज का भय नहीं होता. इनकी पूजा से हर मनोकामना पूरी होती है.

पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के पूर्णिमा तिथि सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुरू हो चुकी है. 24 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगी वहीं. उदया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व मंगलवार यानी आज 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है.
वैसे तो आज दिनभर हनुमान जी की विशेष आराधना की जाएगी. लेकिन मुहूर्त में पूजा करने का विशेष महत्व है. मुहूर्त की बात करें तो 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक है. वहीं अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.