IPL 2024: Virat Kohli को मैदान में अंपायर्स से भिड़ना पड़ गया भारी, BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

IPL 2024: विराट कोहली मैदान में अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में कोलकाता और आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में भी कोहली का मैदान में गुस्सा देखने को मिला. इस बार कोहली ने किसी खिलाड़ी से नहीं, बल्कि अंपायर से तीखी बहस की. अब इसका खामियाजा कोहली को उठाना पड़ा है. बीसीसीआई ने कोहली की इस हरकत के उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
बता दें कि विराट कोहली केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे और इस दौरान कोहली अच्छे फार्म में भी दिख रहे थे. इस दौरान कोहली हर्षित राणा की फुल टॉस गेंद पर आउट हो गए. कोहली ने आउट होते ही आपत्ति जताई. कोहली ने अंपायर से रिव्यू की मांग किया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने बॉल चेक की और कोहली को आउट करार दे दिया. इस डिसीजन के बाद कोहली भड़क उठे और अंपायर से तीखी बहस करते हुए नजर आए. कोहली का मानना था कि जिस बॉल पर वे आउट करार दे दिए गए हैं वह बॉल नो बॉल थी.

इतना ही नहीं कोहली ने डगआउट में जाते वक्त अपने बल्ले को बाउंड्री रो और जमीन पर भी दे मारा. ऐसे में अब बीसीसीआई ने अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है. हालांकि कोहली के आउट को लेकर अब पूर्व क्रिकटरों का अलग-अलग बयान सामने आ रहा है. कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना था कि कोहली आउट नहीं थे.