CrimeNational

भगवान को भी नहीं छोड़ाः मंदिर की दानपेटी और सामान ले उड़े शातिर चोर, पकड़े जाने के बाद जो हुआ…

CRIME NEWS: एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. जहां कुछ शातिर चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर में रखी दानपेटी और कई सामान पार कर दिया था. हालांकि, उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने चोरों के साथ जो किय़ा काफी हैरान कर देने वाला था.

इसे भी पढ़ें- कमरा, कपल और कांड… OYO होटल में युवक-युवती ने बुक कराया रूम, फिर मैनेजर ने खिड़की जो देखा…

बता दें कि पूरा मामला मध्यप्रदेश के रायगढ़ जिले के जालपा माता मंदिर का है. यहां पर 5 दिन पहले कुछ अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने मंदिर की दानपेटी में रखी नकदी, लाउडस्पीकर, माइक सेट, डीवीआर सहित अन्य सामान चुरा लिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने मंदिर समिति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था. इसके बाद से ही पुलिस राजगढ़ एसपी के निर्देश पर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के टांडी गांव के रहने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- ये पागलपंती नहीं तो और क्या है ! Reel बनाने के लिए छत से नीचे लटकी लड़की, खतरनाक VIDEO देख हलक में आ जाएगी जान…

राजगढ़ एसपी ने जालपा माता मंदिर पर प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोटरसाइकिल, पंखे, डीवीआर, लाउडस्पीकर, साउंड सिस्टम सहित करीब 5 लाख रुपए बरामद किए. एसपी ने बताया कि अभी चार आरोपी और फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.उन्होंने कहा कि जल्दी ही फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वहीं मामले का खुलासा करने के बाद जालपा माता मंदिर पर आरोपी बनवा, पहलवान और मुकेश ने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर मां जालपा से माफी भी मांगी.

Show More

Related Articles

Back to top button