Chhattisgarh

बड़ा हादसा : बस पलटने से मासूम की मौत, बच्चों समेत 30 गंभीर रूप से घायल, कुछ को सिर में आई चोट

बिलासपुर. तोरवा थाना क्षेत्र में लालखदान ओवर ब्रिज के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है. वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से मस्तूरी जा रही बस के सामने एक बाइक सवार आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे. हादसे में कई यात्रियों गंभीर चोटें आई है. 12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button