ChhattisgarhSports

छत्तीसगढ़ : श्रेया और रिमझिम का बास्केटबाल प्रतियोगिता में हुआ चयन, मुम्बई में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगा मुकाबला …

छत्तीसगढ़ की रिमझिम मिश्रा और श्रेया दास का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश सिनियर बालिका बास्केटबाल टीम के लिए हुआ है. ये प्रतियोगिता मुंबई में 28 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित होना है.

सिद्धार्थ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल अम्बिकापूर की छात्रा रिमझिम मिश्रा और श्रेया दास संत हरकेवल हायर सेकंडरी स्कूल अम्बिकापूर की छात्रा है. रिमझिम मिश्रा और श्रेया दास बास्केटबाल खेल नियमित खिलाड़ी हैं. यह राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देखरेख में बास्केटबाल ग्राउंड, गांधी स्टेडियम अम्बिकापूर में अभ्यास करते हैं.

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि रिमझिम मिश्रा बचपन से उत्कृष्ट खिलाड़ी रही है. पुर्व में भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहले भी खेल चुकी हैं. श्रेया दास भी बहुत मेहनती खिलाड़ी है. सबसे बड़ी बात अम्बिकापूर के स्थानीय सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और संस्था खिलाड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा सहयोग रहता है और खिलाड़ीयों के पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय देखकर खिलाड़ियों का पढ़ाई का नुकसान नहीं होने देतें हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button