जारी है Republic Day Sale : बंपर ऑफर का आप भी उठाएं लुत्फ, इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की लगी झड़ी

Republic Day के मौके पर तमाम प्लेटफॉर्म्स ने रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) का ऐलान कर दिया है. हालांकि Flipkart और Amazon पर सेल खत्म हो चुकी है. लेकिन Croma पर रिपब्लिक डे सेल अब शुरू हुई है. इस सेल का फायदा आप 28 जनवरी 2024 तक उठा सकते हैं.
सेल में आपको मोबाइल फोन, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, टीवी, रेफ्रिजरेटर, AC और दूसरे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. Croma से आप सैमसंग, फिलिप्स, रेडमी, ऐपल और दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल में iPhone 15 पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर बैंक ऑफर भी है.
इस रिपब्लिक डे सेल की हाइलाइट iPhone 15 होने वाला है. इसका बेस मॉडल क्रोमा सेल में 74,900 रुपये से शुरू होता है. क्रोमा के इस सेल में ऐपल कंपनी के iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो रही है, जो एक आपके लिए बेहतर डील हो सकता है. इस सेल में आईफोन 15 को ईएमआई पर भी खरीद सकते है. मतलब आपको आइफोन 15 खरीदने के लिए इस सेल में 1,954 रुपये की EMI देनी होगी.