बड़ी खबर : पूर्व सीएम भूपेश बघेल बनाए गए बिहार के सीनियर ऑब्जर्वर, न्याय यात्रा सहित पार्टी की अन्य गतिविधियों पर रखेंगे नजर …

रायपुर. बिहार में लगातार बदलते सियासी समीकरण के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है उन्हे बिहार का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है. इसके लेकर कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से निकलकर नागालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल के बाद बिहार पहुंचेगी. लेकिन बिहार में बदलते सियासी समीकरण को देखते छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ट पर्यवेक्षक बनाया गया है. पूर्व सीएम यहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सहित पार्टी की अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे.
बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस बार 14 जनवरी को मणिपुर के थोउबल से शुरू हुई है. यह यात्रा भारत के पूर्व– पश्चिम को कवर करते हुए हुए 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगा.
देखें आदेश की कॉपी
