National

Chaitra Navratri 2024 Ninth Day : आज नवमी पर माता सिद्धिदात्री की हो रही पूजा, मंदिरों में आज होगा हवन, विशेष अनुष्ठान के साथ होगा नवरात्रि का समापन

Chaitra Navratri 2024 Ninth Day : चैत्र नवरात्रि का आज नौवां दिन है. आज देवी के नौवें स्वरूप माता सिद्धीदात्री की पूजा की जा रही है. माता का स्वरूप शांत और निर्मल है. देवी की चार भुजाएं हैं. माता के हाथों में शंख, चक्र, गदा, पद्म है. मां सिद्धिदात्री कमल पर विराजती हैं. ये सर्व सिद्धि देने वाली हैं.

नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न देवी मंदिरों में लाखों की संख्या में ज्योत प्रज्ज्वलित की गई है. रायपुर के मां महामाया मंदिर, बिलासपुर के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर, अंबिकापुर स्थित मां महामाया मंदिर, दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर, राजनांदगांव स्थित मां पाताल भैरवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

मंदिरों में होगा हवन

देशभर के देवी मंदिरों में नौ दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान भी शुरु हो गया है. मां वैष्णो देवी (जम्मू), कालकाजी देवी मंदिर (दिल्ली), मां झंडेवाली मंदिर (दिल्ली), मां उमिया माता मंदिर (गुजरात), अंबाजी मंदिर (गुजरात), शारदा माता मंदिर मैहर (मध्य प्रदेश), गढ़ कालिका- हरसिद्धी देवी उज्जैन (मध्यप्रदेश), मां तारा तारिणी मंदिर (ओड़िशा), तुलजा भवानी मंदिर (महाराष्ट्र), सप्तश्रृंगी देवी (महाराष्ट्र), कामाख्या मंदिर (असम), विंध्यवासिनी मंदिर (उत्तर प्रदेश), देवी चामुंडा मंदिर मैसूर (कर्नाटक) समेत देशभर के देवी मंदिरों में नवरात्रि के अनुष्ठान किए जा रहे हैं. साथ ही आज मंदिरों में हवन भी किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button