17 April Rashifal : इन जातकों को मिल सकता है प्रमोशन, इन लोगों को व्यापार में देना होगा ध्यान

आज का पंचांग. चैत्र माह, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि (17 अप्रैल) बुधवार, आश्लेषा (अहोरात्र) नक्षत्र, अभिजीत मुहूर्त नहीं है. राहुकाल 12.20 से 13.57 मिनट तक.

मेष- महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. आप हर काम को समझदारी पूर्वक करें. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. व्यवसाय के लिए समय श्रेष्ठ है. सहयोगियों का पूर्ण सहयोग मिलने से व्यापार बढ़ सकता है. कार्य क्षेत्र में परेशानियां कम होगी.
वृषभ- अपनी आवश्यकताओं को अधिक समय तक न बढ़ने दें. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें. अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता है. पहले से रुके कुछ काम बन सकते हैं.
मिथुन- किसी से अकारण वाद विवाद हो सकता है. मन में बार-बार नकारात्मक विचार आएंगे. आपका मन भोग विलास वृत्ति में अधिक लगेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी.
कर्क- मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. व्यापारिक कार्य से यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापारिक क्षेत्र में आई परेशानी सरकारी मदद से दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों का अपने बॉस से निकटता का लाभ होगा. निर्माण संबंधी कार्य पर बजट से ज्यादा खर्चा हो सकता है.
सिंह- नौकरी में प्रमोशन के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. भूमि लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
कन्या- महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय ले. ज्यादा जल्दबाजी में विशेष रूप से कार्य क्षेत्र के संबंध में कोई बड़ा निर्णय न लें. अचानक किसी पर ज्यादा जल्दबाजी में विश्वास न करें. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भूमि, भवन, आदि संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन शुभ नहीं रहेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन कुछ कठिनाइयों वाला हो सकता है.
तुला- आज भागदौड़ बनी रहेगी. पहले से रुके हुए कुछ काम बनने की संभावना रहेगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रति स्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे. आज व्यापारिक स्थिति संतोषजनक होने की कम संभावना रहेगी. संयम रखें.
वृश्चिक- बनते बनते में बाधा आ सकती है. किसी के बहकावे में ना आए. अपने बुद्धि विवेक से काम करें. उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. अपनी आलस वाली आदत पर नियंत्रण रखें.
धनु- रोजगार व्यापार में उन्नति के साथ विस्तार होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहची जगह मिल सकती है. लोन लेने के प्रयास सफल होंगे. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण मिल सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी।
मकर- संतान सुख में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई में रुचि रहेगी. किसी खास मित्र से भेंट होगी. विरोधियों से सावधान रहें। व्यापार में कठिन परिश्रम के बाद ही कुछ सफलता होगी. गुप्त विधाओं के अध्ययन में रुचि बनाएं. पिता से व्यापार में अपेक्षित सहयोग मिलेगा.
कुंभ- देव दर्शन के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. व्यापार में मेहनत करनी पड़ेगी. वाणी पर संयम रखें. विवादों से बचें। व्यापार में नौकर धोखा दे सकता है. सजग रहें.
मीन- किसी बने बनाए कार्य में अकारण देरी हो सकती है. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. पिता से संबंध सुधर सकते हैं. व्यापार में अनावश्यक परिवर्तन करने से बचें. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से सहयोग मिलेगा. व्यापार में नए अनुबंध होंगे.