Chhattisgarh

Shri Ram Janmotsav : देशभर में श्रीराम जन्मोत्सव की धूम, अयोध्या में अभिषेक के बाद किया गया विशेष श्रृंगार, 12 बजे होगा रामलला का सूर्यतिलक, देखिए तस्वीरें

भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी… अब से कुछ ही देर बाद मंदिरों में ये स्तुति सुनाई देगी. ये स्तुति भगवान श्रीराम के प्राकट्य की. देशभर में आज श्रीराम जन्मोत्सव की धूम है. सुबह से ही मंदिरों में भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. वहीं दोपहर ठीक 12 बजे भगवान श्री राम का प्राकट्य होगा. वहीं आज अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक होगा.

इस साल की श्रीराम नवमी इसलिए भी खास है क्योंकि इस वर्ष पहली बार रामलला का जन्मोत्सव उनके महल (मंदिर) में मनाया जाएगा. श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में वैसे तो पूरे देश के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है. आयोजन होते हैं. लेकिन आज अयोध्या स्थित श्रीरामलला मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है.

सुबह से मंत्रों का मंगल उच्चारण, स्तुति, पूजा, आदि का सिलसिला चल रहा है. आज सुबह भगवान का अभिषेक किया गया. रामलला को दूध, दही, घी, शहद, आदि से नहलाया गया. इसके बाद उनका विशेष श्रृंगार किया गया. राम नवमी के लिए अयोध्या में खास सजावट भी की गई है. पूरे मंदिरों को फूलों, झालरों, लड़ियों से सजाया गया है. मंदिर परिसर में सजावट की गई है.

अयोध्या में श्री रामलला का विशेष श्रृंगार
Show More

Related Articles

Back to top button