CG BREAKING: जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने प्लांट की IED, चपेट में आने से 1 आदिवासी की मौत, इधर मुठभेड़ में 1 नक्सली हुआ ढेर

बीजापुर/धमतरी. नक्सली अपने कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों के द्वारा प्लांट की गई IED की चपेट में आने से एक आदिवासी युवती की मौत हो गई है. बीजपापुर एसपी ने घटना की पुष्टि की है. वहीं धमतरी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर हुआ है. पुलिस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है.
बता दें कि पूरी घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव की है. जहां एक आदिवासी महिला शांति पुनेम तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान वह नक्सलियों के द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं धमतरी के मेचका थाना के रावणदिग्गी के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली को डीआरजी के जवानों ने मार गिराया है. 2 घंटे से लगातार फायरिंग जारी है.
यहां 12 नक्सलियों को किया ढेर
बता दें कि पुलिस को गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में नक्सलियों समेत उनके कई बड़े लीडरों के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद तत्काल डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और बस्तर फाइटर के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया. जहां नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. इलाके में सर्चिंग की जा रही है.
One Comment