Chhattisgarh
CG में मौत का ‘बाइपास’: कार सवार 5 लोग हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार, Axis Bank के मैनेजर की गई जान

धमतरी. जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां कार हादसे में एक्सिस बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं घटना में अन्य 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरी घटना श्यामतराई बाईपास मोड़ में घटी है. जहां बैंक मैनेजर की कार अनियंत्रित हो गई और गाड़ी पलट गई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कार में मैनेजर अपने पत्नी औऱ बच्चों के अलावा बैंक स्टाफ भी मौजूद था. जिसमें भिलाई एक्सिस बैंक मैनेजर की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.