Chhattisgarh
CG NEWS : गढ़चिरौली में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर

कांकेर. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के गट्टा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें तीन नक्सली मारे गए हैं. इनमें दो पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं. घटना की पुष्टि गढ़चिरौली SP नीलोत पाल ने की है.
सुरक्षा बल ने घटनास्थल से एक AK 47, एक करबाइन एक इंसास समेत नक्सली सामग्री बरामद किया है. वहीं मुठभेड़ में पेरमिली दलम कमाण्डर वासु के ढेर होने की जानकारी है.
बता दें कि रविवार को ही धमतरी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली मारा गया था. मेचका थाना के रावणदिग्गी के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक नक्सली को डीआरजी के जवानों ने मार गिराया था.