फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका… OnePlus अपने इस फोन पर दे रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर जानकर दौड़ पड़ेंगे लेने…

OnePlus Nord CE3 5G: वनप्लस लवर्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक सेल चला रही है. ऐसे में जो भी वनप्लस का फोन लेने की सोच रहा है, उसके पास इस सेल का फायदा उठाने का शानदार मौका है. सेल के जरिए ग्राहकों को कंपनी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है.
बता दें कि वनप्लस जो सेल चला रहा है, उसमें कई स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती की है. वनप्लस की सेल में OnePlus Nord CE3 5G का दाम कर दिया है. वन प्लस ने अपना ये फोन पिछले साल ही लॉन्च किया था. अब इस फोन के दाम में भारी गिरावट आई है.

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को OnePlus Nord CE3 5G फोन 26,999 रुपये का है, लेकिन 21 प्रतिशत के बंपर डिस्काउंट के साथ मात्र 21,162 रुपए में ही मिल रहा है. इतना ही नहीं अगर कोई इस फोन को Flipkart Axis Bank Card से खरीदता है तो उसे 5% कैशबैक भी मिलने वाला है.
इस फोन को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है. कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.oneplus.in/ पर भी OnePlus Nord CE3 5G के दाम कम किया गया है. वेबसाइट पर OnePlus Nord CE3 5G का 8GB रैम और 128GB वाला वेरिएंट 26,999 रुपये पर लिस्टेड है. कंपनी फोन पर 14% का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के बाद आप OnePlus Nord CE3 5G को सिर्फ 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.