National

5 May Rashifal : आज इन जातकों को मिल सकता प्रमोशन, इन लोगों को लॉटरी या शेयर में हो सकता है फायदा

मेष- कोई शुभ कार्य संपन्न होगा. कार्य क्षेत्र में कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में आपको विजय प्राप्त हो सकती है. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को जिम्मेदारी मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

वृष- नौकरी में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति से कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. राजनीति में आपके राजनीतिक कौशल की चारों ओर सराहना होगी. व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे. नौकरी में प्रमोशन का योग है. राजनीति में नए मित्र बनेंगे. व्यवसाय में आ रही दिक्कतें दूर होगी. सुरक्षा में लगे जवानों को अपने उच्च अधिकारियों से सराहना और सम्मान मिलेगा.

मिथुन- शासन सत्ता में बैठे उच्च पदस्थ अधिकारी का भरपूर सहयोग मिलेगा. राजनीतिक पद या सम्मान मिल सकता है. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में किए गए बदलाव से फायदा हो सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी आपको मिलने से संबंध में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा.

कर्क- किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों का नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. शासन सप्ताह से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी.

सिंह- विदेशी भ्रमण योजना सफल होगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी बौद्धिक क्षमता का लोहा विरोधी भी मानेंगे. कारागार से मुक्त होंगे. अदालत का निर्णय आपके पक्ष में आएगा. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कन्या- बनते बनते काम बिगड़ सकते हैं. किसी के बहकावे में ना आएं . अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक कार्य के प्रति अभिरुचि कम होगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को उतार–चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न में लोगों को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी.

तुला- कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से अकारण मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बनते बनते एकदम रोक लग जाएगी. राजनीति में विरोधी अपमानित कर सकते हैं . किसी व्यापारिक योजना में दूर देश में बसा कोई प्रियजन सहयोगी सिद्ध होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से दंड मिल सकता है. व्यर्थ वाद विवाद से बचें.

वृश्चिक- राजनीति में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. भूमि के क्रय विक्रय में संलग्न लोगों को यकायक धन लाभ होगा. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. कला, अभिनय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को सरकार से कोई बड़ा सम्मान मिलेगा. नवीन उद्योग धंधे में मित्रों एवं परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शेयर, लॉटरी में फायदा हो सकता है.

धनु- स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूर्ण होगी. किसी व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से अंजाम देंगे. निर्माण संबंधी कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. किसी मित्र से शुभ समाचार मिलेगा.

मकर- मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. राजनीति में लाभ पद व महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. आपके व्यापार में उन्नति एवं प्रगति होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता के योग बनेंगे. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे.

कुंभ- राजनीति में आपकी ओजस्वी भाषण की चारों ओर चर्चा होगी. गायन में रुचि बढ़ेगी. व्यापार में अपनी सूझबूझ से बड़ी समस्या हल हो जाएगी. किसी विश्वास पात्र व्यक्ति द्वारा बड़ा धोखा हो सकता है. व्यापार में रोजगार में उन्नति होगी. नौकरी में आपके अधिकारी अत्यधिक प्रभावित होंगे. यात्रा में नए मित्र बनेंगे.

मीन- ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुएं आने से खुशियों का संचार होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. वाहन खरीदने की आपकी पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त होंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button