RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का लिया फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

RCB vs GT IPL 2024: आईपीएल का 52वां मुकाबला आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. आरसीबी अपना अंतिम मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीतकर आ रही है. ऐसे में आऱसीबी अपने होम ग्राउंड में गुजरात को हराकर जीत के ट्रैक में वापसी करना चाहेगी. प्वाइंट टेबल पर गुजरात 4 जीत के साथ 8वें पोजिशन पर है. वहीं आरसीबी 3 जीत के साथ 10वें स्थान पर है.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल इतिहास में आरसीबी और गुजरात के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं. जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. 4 में से 2 मुकाबले गुजरात ने अपने नाम किया है. वहीं आरसीबी के हाथ भी 2 जीत लगी है. ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब भाती है. यहां बल्लेबाज रनों की बारिश करते दिखते हैं. पिच में स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है. हालांकि यहां टॉस काफी अहम माना जाता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है, जिसका फायदा चेज करने वाली टीम को मिलता है.
प्लेइंग-11
गुजरातः रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
आरसीबीः विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक