
दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 49 दिनों बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और भाजपा (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री 17 सितंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. अगर 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो यूपी के सीएम योगी आदित्य़नाथ (Yogi Adityanath) को 2 महीने के अंदर निपटाएंगे. यानी वो सीएम पद से हटा दिए जाएंगे.
आगे केजरीवाल ने कहा, भाजपा की सरकार बनी तो अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे. मोदी लोकसभा चुनाव में अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं और योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा. क्योंकि, 2014 में पीएम मोदी ने नियम बनाया था कि जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा. पीएम मोदी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं.

आगे सीएम केजरीवाल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन देश के सबसे बड़े चोर उचक्कों को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. उन्होंने ऐसे लोगों के सारे ईडी-सीबीआई के मामले खत्म कर दिए. मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो केजरीवाल से सीखिए.
केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है, जिसे देश को ये समझने की जरूरत है. पीएम मोदी देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. वो वन नेशन, वन लीडर चाहते हैं.