Adhir Ranjan Chaudhary Resignation: लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी को टीएमसी के युसुफ पठान से हार का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें- कमरा, कपल और कांड… OYO होटल में युवक-युवती ने बुक कराया रूम, फिर मैनेजर ने खिड़की जो देखा…
बता दें कि केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है. कांग्रेस का प्रदर्शन बीते दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले सुधरा है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में पार्टी का प्रदर्शन बुरा रहा है. अब बंगाल में पार्टी के बुरे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें- ये पागलपंती नहीं तो और क्या है ! Reel बनाने के लिए छत से नीचे लटकी लड़की, खतरनाक VIDEO देख हलक में आ जाएगी जान…
जानकारी के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने बताया है कि अधीर रंजन ने लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया. हालांकि, हाईकमान ने अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.