Chhattisgarh

Balodabazar Violence Case: अब तक 132 दंगाई पहुंचे सलाखों के पीछे, 10 दिन और बढ़ेगी धारा 144, सोशल मीडिया पर ये गलती की तो…

Balodabazar Violence Case:  बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में पुलिस ने अब तक 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रशासन की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. वहीं बलौदाबाजार में अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है. कलेक्टर और एसपी भी लगातार बैठकें कर अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर कलेक्टर और एसपी ने बैठक की. बैठक में नगरीय निकायों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. चर्चा में शांति और कानून व्यवस्था को लेकर गहन मंथन हुआ.

बता दें कि बलौदाबाजार में 10 जून से 16 जून तक धारा 144 लागू है. बैठक में अधिकारियों ने मौजूदा हालात को देखते हुए अगले दस दिनों के लिए धारा 144 बढ़ाने की बात कही है. बैठक में बलौदाबाजार, पलारी, भाटापारा, टुंडा, लवन नगर पालिका, नगर पंचायत और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शामिल हुए.

बैठक में यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. जांच कमेटी सोशल मीडिया पर पोस्ट की निगरानी करेगी. कलेक्टर और एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों से भी चर्चा की.

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि खुले और छोटे डिब्बों में पेट्रोल नहीं दिया जाए. किसानों को पेट्रोल देने में छूट जारी रहेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाना होगा. पंप मालिक इसकी जानकारी रखेंगे. पेट्रोल पंपों पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने होंगे। सीसीटीवी का तीन महीने का डाटा रखना अनिवार्य होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button