Balodabazar Violence Case: हिंसा भड़काने वाले 82 लोग पहुंचे हवालात के पीछे, जानिए नए कलेक्टर और एसपी ने घटना को लेकर क्या कहा ?
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-13T145515.288.jpg)
Balodabazar Violence Case: बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी के आरोप में पुलिस ने अब तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा रोकने में नाकाम रहे पूर्व कलेक्टर और एसपी को सरकार ने हटा दिया है. अब बलौदाबाजार में शांति बहाल करने के लिए नए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल आगे आए हैं.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING : वायनाड से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी! राहुल गांधी छोड़ेंगे सीट ?
बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को रोकने में विफल रहे कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद सिंह को जिले से हटा दिया गया है. उनकी जगह नए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल को नियुक्त किया गया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-13T145537.054.jpg)
नए अफसरों की जोड़ी ने आते ही सिलसिलेवार बैठकें कीं और साफ कर दिया कि हिंसा के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही दोनों अफसरों ने लोगों से शांति बनाए रखने और विकास में भागीदार बनने की अपील की है.
पदभार संभालते ही नए कलेक्टर और एसपी दोनों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अफसरों ने कहा कि प्रदेश के विकास और तरक्की के लिए शांति और काम जरूरी है. कलेक्टर ने कहा कि संयुक्त जिला कार्यालय की जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी. अफसरों ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.