बलौदाबाजार हिंसा : एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ध्वजखंभ पर लगाई थी सफेद ध्वजा, CCTV फुटेज से की गई पहचान

बलौदाबाजार. कलेक्टर-एसपी कार्यालय परिसर में लगे ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम डिगेश्वर बांधे (21 साल) है. जो कि कोरदा थाना क्षेत्र लवन का रहने वाला है.

इसी मामले में पुलिस ने बीते बुधवार को भीम आर्मी क्रांतिवीर का संस्थापक किशोर नवरंगे को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि हिंसा के बाद से ही किशोर नवरंगे फरार था. जानकारी के मुताबिक नवरंगे ने ही 10 जून को धरना और रैली का आयोजन किया था और इसी के ही आह्वान पर ही प्रदेश भर से समाज के लोग बलौदाबाजार पहुंचे थे. जिले में हिंसा भड़काने को लेकर पुलिस लगातार इसकी खोजबीन कर रही थी.
इसे भी पढ़ें : खैरागढ़ विश्विद्यालय की कुलपति पद से हटाई गईं मोक्षदा ममता चंद्राकर, राजभवन ने जारी किया आदेश
ये थी घटना
बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार में भयानक हिंसक घटना हुई थी. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी. उपद्रवियों ने कलेक्ट्रे बिल्डिंग को भी नहीं छोड़ा. आग कलेक्ट्रेट बिल्डिंग तक पहुंच गई थी. जिससे अंदर रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक हो गए.
इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : अजय सिंह बनाए गए राज्य निर्वाचन आयुक्त, आदेश जारी
घटना के कुछ घंटों पहले ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की थी. लेकिन इस हिंसक घटना को पूरे तैयारी के साथ बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने अंजाम दिया था. फिलहाल इस मामले में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस सीबी बाजपेयी कर रहे हैं.